Himachal Pradesh के Chamba जिले के सुदली में welding करने के दौरान Bike में अचानक आग लग गई। welding कर रहे व्यक्ति ने मौके से भाग कर जान बचाई। स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन चंद मिनटों में Bike जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार एक प्रवासी कामगार अपनी Bike में welding करवाने आया था। welding करते हुए Bike ने अचानक आग पकड़ ली। थाना प्रभारी रोहित गुलेरिया ने कहा कि घटना की कोई शिकायत नहीं आई है। दोनों पक्षों की आपसी सहमति से मामला दर्ज नहीं हुआ है ।